नगरपालिका की लापरवाही: 73 लाख की वसूली के बाद भी कूड़ा निस्तारण में विफल, जनता में आक्रोश-Newsnetra
नगरपालिका से 73 लाख रुपए वसूल कर साक्या इनवायरो प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने खुले में छोड़ा कूड़े छटनी से निकला हजारों टन आर.डी.एफ ।60 दिनों में कूड़ा निस्तारण कार्य समाप्त कर यह जगह पूर्णतः खाली की जानी थी बित चुके है 9 माह
बीते वर्ष कूड़े की समस्या जब नगर में विकराल भयावह रूप ले चुकी थी और प्रशाशन व नगरपालिका पर कूड़ा निस्तारण का दबाव लगातार बड रहा था तो इस दबाव के चलते प्रशाशन ने नगरपालिका को सख्त निर्देश दिए जिसके चलते कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया हेतु साक्या इनवायरो प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संग नगरपालिका द्वारा तांबखानी से लगभग 6 हजार मैट्रिक टन कूड़ा उठा कर तिलोथ वार्ड संख्या 03 में उसका पूर्णतः निस्तारण करने का अनुबांध किया गया था जिसमें अनुबन्ध धनराशि 73 लाख रुपए थी।
स्थानीय एवं छेत्रीय जनता के लगातार भारी विरोध के चलते 29/07/ 2023 को माननीय विधायक गंगोत्री विधानसभा, नगरपालिका अध्यक्ष,वा जिलाधिकारी उत्तरकाशी की उपास्थती में जिला सभागार में एक बैठक आहूत की गई थी बैठक में वार्ड 03 के शिष्टमंडल वा नगरपालिका के मध्य तिलोथ साईट पर सेग्रीगेशन कार्य करने हेतु सहमति बनी थी।
60 दिनों में कूड़ा निस्तारण का कार्य नगरपालिका को समाप्त कर निस्तारण केंद्र से कूड़ा छंटाई के बाद बचे अतिरिक्त कूड़ा आरडीएफ को 5 दिन के भीतर नगरपालिका द्वारा उक्त स्थान से हटा दिया जाएगा। किंतु आज 9 माह बीत चुके है लेकिन उक्त स्थल से बचा हुआ आर डी एफ ( कूड़ा )नहीं उठाया गया है और ना ही शर्त अनुरूप छंटाई स्थल का मैदान पूर्णतः साफ किया गया है । यह ढेर पूरी तरह से सूखा हुआ है जो यदि कभी जंगलों की आग की चपेट या किसी शरारती तत्व की चुक से यदि इस पर आग लगाई जाती है तो यह बहुत नुकसानदायक होगा ।साथ ही यह सूखा होने के कारण हवा तूफान में उड़कर लोगो के घर आंगन आसपास के खुले वातावरण में फ़ैल सकता है। ।
नगरपालिका इतनी घोर लापरवाह हो गई है कि माननीय विधायक वा जिला अधिकारी के समक्ष हस्ताक्षर किए अनुंबध की कोई परवाह नहीं साथ ही अनुबंध की शर्तो के उल्लघन करने पर दोनों पक्ष न्यायलय में जाने हेतु स्वतंत्र है।
जिस स्थल को नगरपालिका द्वारा 60 दिवस में पूर्णतः खाली करना था उसे आज 9 माह बीत जाने पर भी साफ नहीं किया गया वा बचत कूड़ा का ढेर खुले में छोड़ कर नगरपालिका द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है । तिलोथ वार्ड 03 स्थानीय छेत्रीय जनता से निवेदन है कि जिला प्रशाशन के समक्ष इस विषय को रखना होगा और शिष्टमंडल को भी उनके द्वारा हस्ताक्षर किए अनुबंध में लिखित शर्तो का पालन करने हेतु नगरपालिका को बाध्य करना होगा ।।
नगरपालिका से निवेदन है कभी तो अपनी छवि सुधारने हेतु प्रयास करें कंपनी को 73 लाख रुपए देकर कार्य समय से पूर्ण ना करवा पाना घोर लापरवाही है। यह लापरवाही नगरपालिका वा सम्बन्धित ठेकेदार की मिलीभगत की और इशारा कर रही है।तंबाखानी से 6 हजार मैट्रिक टन कूड़ा पूर्णतः उठाया गया इसमें भी तांबाखानी की स्थति को देखते हुए संदेह होता है।