Haridwar News : निजी वैलनेस केन्द्रों को अनिवार्य रूप से एन०ए०बी०एच० प्रत्यायन कराने की अपील-Newsnetra
हरिद्वार: हरिद्वार जनपद के सभी निजी वैलनेस केन्द्रों (पंचकर्म केन्द्र, योग केन्द्र, होटल आदि में संचालित वैलनेस केन्द्र, आयुष चिकित्सालय) के स्वामियों को आयुष पॉलिसी के अन्तर्गत वर्णित एन०ए०बी०एच० प्रत्यायन सम्बन्धी प्रोत्साहन के बारे में सूचित किया जाता है। इस अद्यतित निर्देश के तहत, सभी निजी आयुष चिकित्सालयों को एन०ए०बी०एच० प्रत्यायन कराने के लिए अपने आयुष चिकित्सालयों का नाम दिनांक 27.05.2024 तक कार्यालय की ई-मेल आईडी dauoharidwar@gmail.com, अथवा dauo.haridwar@uttrakhandayurved.co.in पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
यह निर्देश विभाग की एनएचएम (निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें) द्वारा जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लिखित किया गया है कि आगामी 15 दिनों में सभी निजी वैलनेस केन्द्रों को “अपनी सरकार पोर्टल” के माध्यम से पंजीकृत कराया जाना है।
इस संदेश के अनुसार, निजी वैलनेस केन्द्रों को उनके चिकित्सालयों के एन०ए०बी०एच० प्रत्यायन के लिए अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। यह प्रक्रिया उनके सेवाओं की गुणवत्ता और सत्यापन को बढ़ावा देगी, जिससे उनके ग्राहकों को आत्मविश्वास मिलेगा।
सभी स्वामियों से अनुरोध किया जाता है कि वे उक्त निर्देशों का पालन करें और निर्दिष्ट अंतिम तिथि तक अपने आयुष चिकित्सालयों का एन०ए०बी०एच० प्रत्यायन करवाएं। इससे वे न केवल नियमों का पालन करेंगे, बल्कि अपने व्यवसाय को भी विश्वसनीयता और गुणवत्ता का एक स्तर उच्च करेंगे।