सड़क का बरसाती पानी कारगी रोड़ स्थित जे पी प्लाजा वेडिंग प्वाइंट व समारोह स्थल में घुस रहा है -Newsnetra
गौरतलब है कि कारगी रोड़, देहरादून मेें एक विशाल व भव्य वेडिंग प्वाइंट व समारोह स्थल है,जिसे जे पी प्लाजा के नाम से जाना जाता है।आये दिन इस पांडाल व भवन में अनेक कार्यक्रम शादी-ब्याह, आम सभा ,पूर्वसैनिकों के कार्यक्रम, महिलाओं के संगीत कार्यक्रम आदि आयोजित होते हैं। ये स्थान अपनी खूबसूरती व रियायती शुल्क के लिए भी एकमात्र स्थान है।ये जगह कारगी चौक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बायें तरफ महन्त इन्द्रेश अस्पताल को जाने वाली रोड़ पर है।
अब यहाँ पर समस्या ये आ रही है कि आजकल बरसाती मौसम में सड़क का पूरा पानी इस पांडाल की ओर घुस रहा है।इसका मुख्य कारण ये है कि सड़क समतल होने व नाली सकरी होने से बरसाती पानी अन्दर जाता है।नाली की गहराई कम है।यहाँ पर नाली बड़ी बनाकर व रैम्प बनाकर समस्या का अन्त हो सकता है।विभागीय अधिकारी मौका मुआयना कर समाधान कर सकते हैं। इसकी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग देहरादून है,उन्होने ही निर्माण किया है।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर एडवोकेट रवि चौहान का कहना है कि इस बरसाती पानी का कोई उचित समाधान निकाला जाये,ताकि समारोह स्थल में पानी न घुसे।ये एक सामुहिक कार्यक्रम स्थल है,जिसका निराकरण किया जाना जनहित में आवश्यक है।