अनजान गाड़ी में लिफ्ट लेने से बचें, ऋषिकेश में गढ़वाली में बात करके पहाड़ियों को लिफ्ट देकर लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार-Newsnetra
ऋषिकेश बस अड्डे के पास गढ़वाली में बात करके भोले भाले पहाड़ियों को गाड़ी में गिफ्ट देते थे, फिर उनसे आगे चेकिंग का बहाना बना कर उनके सारे पैसे और जेवरात एक लिफाफे में रखवा देते थे, और फिर चालाकी से उस लिफाफे को बदल देते थे, कुछ दूर जाकर फिर कुछ बहाना बनाकर उन्हें गाड़ी से उतार देते थे।
एक कीर्तिनगर क्षेत्र के दंपत्ति, और एक उत्तरकाशी के रहने वालों से की थी ठगी।
अनजान गाड़ी में लिफ्ट लेने से बचें, ऋषिकेश में गढ़वाली में बात करके पहाड़ियों को लिफ्ट देकर लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment