Uttarakhand News: लूट मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार -Newsnetra
हरिद्वार। लूट मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के किशोर सहित दो इनामी लूटेरों को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि लूट के मास्टर मांइड को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने किशोर को किशोर न्यायालय में पेश कर उसको बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि एक आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेजा गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पीडित सलमान की ओर से स्कूटी और डिलीवरी बॉय दीपक कुमार की ओर से फोन लूट का मामला जून 24 में कोतवाली मंगलौर में दर्ज कराया था। पुलिस ने लूट के मुकदमों में लूट के मास्टर मांइड आस मोहम्मद पुत्र इस्तर निवासी तेलीवाला गंगनहर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपी ने लूट में शामिल अपने दो अन्य साथियों की जानकारी पुलिस से साझा की थी। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजकर फरार दोनों लूटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने फरार लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। लेकिन बदमाश पुलिस टीम को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहे। शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की गयी थी। पुलिस टीम लगातार फरार इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी थी। लुटेरों को दबोचने के लिए पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट मोड़ पर रखकर उनकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने फरार दोनों इनामी लुटेरों को दबोच लिया। जिनमें एक किशोर निकला। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने अपना नाम साहिल पुत्र नवबहार निवासी तेलीवाला गंगनहर हरिद्वार बताया है।