भीमताल: ‘द पाम रिजॉर्ट’ में हुड़दंग मचाने वाले 27 गिरफ्तार, पुलिस की कड़ी कार्रवाई-Newsnetra


भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
रिसॉर्ट मैनेजर और कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही, 10,000 रुपये का चालान
सभी को चेतावनी दी गई कि इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो अन्यथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
Prahlad Meena IPS