देहरादून के मालदेवता में पिकनिक बना जानलेवा, युवकों ने नशे में उतारी थार गाड़ी नदी में, सौंग नदी ने दिखाया रौद्र रूप-Newsnetra
देहरादून, रायपुर:
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में रविवार को पिकनिक मनाने आए युवकों की लापरवाही भारी पड़ गई। भारी बारिश के बाद उफान पर आई सौंग नदी में नशे की हालत में युवकों ने अपनी थार गाड़ी उतार दी, जो देखते ही देखते नदी के तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना एक बार फिर लोगों को सबक देने वाली है।
नशे में धुत्त युवक, लापरवाही की हदें पार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार-पांच युवक थार गाड़ी में सवार होकर मालदेवता के समीप सौंग नदी के किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नशा किया और नदी के तेज बहाव को नजरअंदाज करते हुए गाड़ी को नदी में उतारने का दुस्साहस किया। कुछ ही देर में थार गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई और बीच नदी में फंस गई।
रौद्र रूप में दिखी सौंग नदी
तेज बारिश के कारण सौंग नदी पहले से ही उफान पर थी। जैसे ही गाड़ी बीच में पहुंची, पानी का बहाव अचानक तेज हो गया और देखते ही देखते थार को बहाकर ले गया। गाड़ी को बचाने के लिए SDRF को मौके पर बुलाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी काफी दूर बह चुकी थी।
हर साल दोहराई जाती है ये लापरवाही
मालदेवता और इसके आसपास का क्षेत्र हर साल मानसून में खतरे का केंद्र बन जाता है। इसके बावजूद लोग एडवेंचर और पिकनिक के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी जारी करने के बावजूद, लोगों की लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
प्रशासन का संदेश और अपील
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इस घटना के बाद एक बार फिर अपील की है कि—
मानसून के दौरान नदी-नालों के पास न जाएं।
नशे की हालत में ड्राइविंग या कोई भी जोखिम न लें।
चेतावनी बोर्डों का पालन करें, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मालदेवता में हुई यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने में संयम और सावधानी बेहद जरूरी है। पिकनिक या मौज-मस्ती जीवन के लिए खतरा न बने, इसके लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करें।
#StaySafe #RespectNature #DehradunSafety #SDRFAler

