माँ भारती के चरणों में समर्पित भेंट: पीएम मोदी को मुख्यमंत्री धामी ने कार्तिक स्वामी मंदिर की प्रतिकृति भेंट की-Newsnetra


विश्व के सर्वोच्च नेता भारत माता की कीर्ति को वैश्विक पटल पर नया आयाम देने वाले माँ भारती की उपासना में पूर्ण समर्पित होकर राष्ट्र को विकास की नई दिशा प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भेंट कर उन्हें रुद्रप्रयाग जिले में स्थित श्री कार्तिक स्वामी मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।



इस दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री जी से चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, कांवड़ यात्रा और नंदा राजजात यात्रा सहित आगामी कुंभ 2027 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी से दिल्ली-मेरठ (मोदीपुरम) के मध्य संचालित Regional Rapid Transit System (RRTS) को हरिद्वार एवं ऋषिकेश तक विस्तारित करने, हरिद्वार कुंभ 2027 के सफल संचालन हेतु ₹3500 करोड़ एवं नंदा राजजात यात्रा 2026 के सुचारू संचालन हेतु ₹400 करोड़ की सहायता के साथ ही कई परियोजनाओं की स्वीकृति हेतु आग्रह किया।