सैफई में केदारनाथ मंदिर की नकल पर बवाल: तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने दी कोर्ट की चेतावनी-Newsnetra


उत्तर प्रदेश के सैफई में केदारनाथ मंदिर के वास्तु एवं गर्भ गृह की तर्ज पर प्रतीकात्मक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इससे देश के करोड़ों सनातनियों की भावना व आस्था को ठेस पहुंचेगी
चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत भी उत्तर प्रदेश के सैफई में केदारनाथ धाम का प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण के विरोध में उतर आई है। महापंचायत ने चेतावनी दी कि मंदिर निर्माण पर रोक नहीं लगी तो न्यायालय जाने को मजबूर होंगे
महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल व महासचिव बृजेश सती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सैफई में केदारनाथ मंदिर के वास्तु एवं गर्भ गृह की तर्ज पर प्रतीकात्मक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इससे देश के करोड़ों सनातनियों की भावना व आस्था को ठेस पहुंचेगी। महापंचायत ने चारधाम की प्रतिकृति, उसके नाम से किसी भी तरह का ट्रस्ट बनाने का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि इससे पहले तेलंगाना में भी केदारनाथ मंदिर के भूमि पूजन किया जा रहा था। इसका महापंचायत ने विरोध किया। 18 जुलाई 2024 को प्रदेश सरकार ने कैबिनेट से प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें राज्य के चारधामों के नाम के प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया था।
महापंचायत ने सपा नेता व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मांग की है कि हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए केदारनाथ मंदिर की वास्तु से अलग मंदिर का निर्माण करें। मंदिर निर्माण पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। यह सभी सनातनियों का अधिकार है लेकिन चारधाम करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। इसका अपना महत्व है।