उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: गधेरे में बहे वन दरोगा, SDRF ने निकाला शव-Newsnetra
बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट का शव एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने गधेरे से बाहर निकाला। पुलिस देवेंद्र को अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


नैनीताल जिले के बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बुधवार की रात करीब 8.30 बजे बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट का शव देर रात दो बजे एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने गधेरे से बाहर निकाला। पुलिस देवेंद्र को अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।