दून पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स का संयुक्त जनसंपर्क अभियान, संवेदनशील क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर जुटाई जानकारी-Newsnetra
देहरादून। जिले में शांति व्यवस्था को मजबूत करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से दून पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में संयुक्त जनसंपर्क अभियान चलाया।
अभियान के तहत रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और स्थानीय पुलिस ने—
कोतवाली नगर क्षेत्र के लक्कड़ मंडी, रीठा मंडी, मुस्लिम कॉलोनी, खुड़बुड़ा, धामावाला, लक्खीबाग
पटेलनगर क्षेत्र के देहराखास मोहल्ला, काली मंदिर, इद्रेश, लालपुल और बाजार चौकी
का पैदल भ्रमण कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, साम्प्रदायिक सौहार्द, पूर्व की साम्प्रदायिक घटनाओं एवं संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की गहन जानकारी जुटाई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस जनसंपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर भविष्य के लिए कार्ययोजना तैयार करना है, ताकि आकस्मिक स्थिति में कम समय में मौके पर पहुंचकर साम्प्रदायिक घटनाओं या बिगड़ते हालातों पर शीघ्र नियंत्रण किया जा सके और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।




