देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी ने राहत कार्यों की सराहना की, आपदा मित्रों और सुरक्षा बलों से की चर्चा-Newsnetra
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज देहरादून में NDRF, SDRF, Uttarakhand Police की टीम एवं आपदा मित्र स्वयंसेवकों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और उनके अनुभवों को सुना।





मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आपदा की प्रतिकूल परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा संचालित राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग किया। जिसके परिणामस्वरूप NDRF की टीम, हेलीकॉप्टर एवं अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल मदद उपलब्ध कराई गई।





