यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण: खालिद पुलिस गिरफ्त में, साजिश का मास्टरमाइंड अब भी फरार-Newsnetra


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर पहुंचाने के मामले में सूत्रधार खालिद मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पिछले दो दिन से उसकी तलाश थी। उसे हरिद्वार से हिरासत में लेकर रात देहरादून लाया गया। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ से साफ हो चुका है कि यह मामला पेपर लीक का नहीं है, बल्कि खालिद की परीक्षा पास कराने के लिए के लिए कुछ लोगों के बीच रची गई साजिश थी, जिसमें खालिद के पीछे कोई अज्ञात मास्टरमाइंड रहा है, जिसने परीक्षा सेंटर से प्रश्न पत्र के 12 सवाल बाहर भेजने में बड़ी भूमिका निभाई। खालिद से पूछताछ के जरिये वह भी जल्द गिरफ्त में होगा।






