पेपर लीक प्रकरण पर सीएम धामी का सख्त रुख: कहा– कोई आरोपी बख्शा नहीं जाएगा, छात्रों के हित में हर जांच होगी-Newsnetra
सीएम धामी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। एसआईटी बनाई गई है, जो भी इसमें शामिल होगा उसे सजा जरूर मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में 80 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। यहां एक व्यक्ति ने केवल अपने लिए ये काम किया है। अगर पेपर बाहर आया तो कुछ खास व्यक्तियों तक कैसे पहुंचा? यह सब जांच करने के लिए ही एसआईटी काम करेगी।
सीबीआई जांच के सवाल पर सीएम ने कहा कि अभी जब एआईटी जांच कर रही है तो पहले वो पूरी हो जाए। हमें किसी जांच से परहेज नहीं है। सीबीआई जांच से भी परहेज नहीं है। छात्रों के हित में जो भी जांच करानी पड़े हम कराएंगे।