ऋषिकेश : नीम बीच पर डूबे युवक का शव SDRF ने पांच दिन बाद पशुलोक बैराज से बरामद किया-Newsnetra
दिनांक 24 सितम्बर 2025 को SDRF टीम ढालवाला को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जितेंद्र जाखड़ पुत्र श्री शंकर लाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी चुरु राजस्थान नीम बीच के पास डूब गया है।


लगातार सर्चिंग के दौरान आज दिनांक 29 सितम्बर 2025 को SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का शव पशुलोक बैराज से बरामद किया गया। बरामद किए गए शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।