विकासनगर : शक्ति नहर से SDRF ने 17 वर्षीय युवती का शव बरामद किया-Newsnetra
आज दिनांक 29 सितम्बर 2025 को कोतवाली विकासनगर से SDRF टीम डाकपत्थर को सूचना प्राप्त हुई कि ढकरानी इंटेक के पास शक्ति नहर में एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर बीके नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।


SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतका तानिया D/O विजेन्द्र, उम्र 17 वर्ष, निवासी मंडी चौक, विकासनगर का शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।