देहरादून से संवाददाता रितिका पयाल राणा : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तथा स्थानीय निकाय चुनावों की नए सिरे से तैयारियों के मद्देनजर “आम आदमी पार्टी” के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी अनुसांगिक इकाईयां तथा समस्त विधानसभा स्तर, जिलास्तर सहित प्रादेशिक स्तर की सभी कार्यकारिणीयों को भंग कर दिया है।
प्रदेश प्रभारी वरिंदर गोयल और सहप्रभारी रोहित कुमार मेहरौलिया का कहना है कि शीघ्र ही उत्तराखण्ड में नई कार्यकारिणी की विधिवत रूप से औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
प्रदेश में “आम आदमी पार्टी” जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर पूरी ताकत के साथ अपनी आवाज सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने का काम पूर्व की तरह करती रहेगी तथा जनता के बीच जाकर सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम भी “आम आदमी पार्टी” के कार्यकर्ता करते रहेंगे।
आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी कों भंग कर दिया है. तीन लाइन की चिट्ठी जारी करते हुए नेशनल जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक ने चिट्ठी जारी करते हुए सभी पदाधिकारी को हटाए जाने का फरमान जारी किया है. साथ ही यह भी लिखा है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का भी जल्द गठन किया जाएगा.
आपको बता दें विधानसभा चुनाव के बाद से आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कोई नहीं था. जोत सिंह बिष्ट को प्रदेश संगठन समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई थी. ऐसे में माना जा रहा है जल्द ही नई कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया जाएगा.
चिठ्ठी मे ये बाते लिखी
Aam Aadmi Party hereby dissolves the present organisation of Uttarakhand state with immediate effect. We thank all office bearers for their contribution so far.
New office bearers will be appointed soon.