देश की आजादी और विकास के लिए किए गए उनके कार्यों को किया स्मरण
विकासनगर के कांग्रेसजनों ने आज तिलक भवन में एकत्र होकर बाल दिवस के मौके पर देश की आज़ादी की जंग के मुख्य नेतृत्वकरताओं में से एक और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की l कांग्रेसजनों ने इस अवसर पर एक गोष्ठी भी की और राष्ट्र के निर्माण में चाचा नेहरू के योगदान को याद किया और उनके द्वारा किये गए कार्यों को विभिन्न माध्यमो से आम जन मानस तक पंहुचाने की रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया l
इस मौके पर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पंडित नेहरू ने देश को डाकघरों की कतार,बैंको की इमारते, IIT , UGC, संविधान, जल, थल, वायु सेनाओ का निर्माण,अस्पताल, छोटी बड़ी इंडस्ट्री, यूनिवर्सिटी, स्कूल, अनाज, खेती,नहरे सबमें काम किया। सबको गढ़ा,सबको बुना,यही नही दुनिया के सामने गुट निरपेक्षता जैसे सिद्धांत रखे,खुद पँचशील को बुना । दुनिया ने देखा सैकड़ो साल से ज़ंज़ीर में कसा देश, कैसे एक दम से खड़ा होता है और दुनिया को शांति का संदेश देता है ।
लखनऊ में बीरबल साहनी पुरावनस्पति विज्ञान संस्थान बनवाया,कोई सोच सकता था कि एक देश,जो अभी चलना सीख रहा है, वह पुरावनस्पतिविज्ञान की महत्ता को समझकर उसकी भी बुनियाद रख देगा ।
यही नही आज़ादी की लड़ाई की हर दास्ताँ को किताबों में सुरक्षित कराया,नेशनल बुक ट्रस्ट बनाकर इतिहास संरक्षित किया । हर लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान और दूसरी आर्थिक सामाजिक सहयताएं दीं ।अपने मुँह पर अपनी आलोचना करने का हक़ दिया । मीन मेख निकालने वाले उनके कामो के अथाह ढेर में एक आध कमियां ढूंढ कुटिल मुस्कान के साथ बताते हैं, जबकि उनकी ज़िन्दगी में,इस देश की अवाम ने उनके रहते किसी दूसरे की तरफ़ मुँह भी नही किया ।
विचार गोष्ठी में विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास शर्मा, पीसीसी मेंबर संजय जैन, डाकपत्थर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, विकास नगर अध्यक्ष कितेश जायसवाल, हरबर्टपुर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, प्रेम प्रकाश अग्रवाल आदि रहे l
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, ईलम चंद मुल्तानी, धीरेन्द्र तडियाल, महबूब अंसारी, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक चौहान, संजय किशोर, अक्षय असवाल, मनोज सैनी, संदीप भटनागर कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष भुवन चंद्र पंत, राजीव शर्मा, सुबोध वर्मा आदि ने नेहरू जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी l