News Netra. Media House -vikas kumar
क्या आपको पता है कि दुनिया की हृदयरोग मरीजों की सर्वाधिक संख्या भारत में है ? भारत में हर 30 सेकंड पर 1 व्यक्ति को हृदयरोग का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह अक्सर हमारी जीवन शैली होती है, जैसे कि गतिहीनता, अस्वास्थ्यकर भोजन, तनावप्रद पर्यावरण और रोग शिक्षण की कमी। भारत में हृदय रोगों की समस्या युवाओं को अत्यधिक चपेट में लेते जा रहा है, जो अब एक चिंता का विषय बन चुका है। इसलिए, माधवबाग के संस्थापक और एम.डी., डॉ. रोहित साने ने संकल्प लिया कि भारत देश को हृदयरोग और अन्य जीवनशैली बीमारियां, जैसे कि डायबिटीज, अनियंत्रित रक्तचाप, मोटापे से मुक्ति दिलवाएंगे अपने आयुर्वेदिक थेरेपी के ज़रिये। यह उपचार 100% प्राकृतिक, गैर-शल्य और साइड-इफ़ेक्ट के बगैर है एवं इन पद्धतियों से पूरे भारत में 10 लाख से अधिक मरीज़ों का इलाज सफलतापूर्वक हो चूका है।
अपनी समस्याओं के समाधान एवं कार्यशाला में भाग लेने के लिए 7037124678 पर संपर्क कर सकते हैं।
आयुर्वेदिक उपचारों में उनके तजुर्बे और विशेषज्ञता के साथ डॉ. साने देहरादून में, ‘हृदयरोग मुक्त भारत अभियान’ के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं जिसमें वे बताएँगे हृदयरोग को टालने के और उससे मुक्त होने के आयुर्वेदिक तरीके। यह कार्यक्रम 6 जनवरी 2024 को सॉमरसेट हॉल, एकता होटल, राजपुर रोड देहरादून में आयोजित होगा जो दोपहर 2:45 से लेकर शाम को 5:30 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम के ज़रिये, माधवबाग समस्त देहरादून वासियों को हृदयरोग और अन्य जीवनशैली बिमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका देंगे एवं कार्यशाला में मौजूद लोग अपने सवालों का जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं।