France New PM Gabriel Attal : महज 34 साल के उम्र में गेब्रियल अटल बने फ्रांस के पहले Gay प्रधानमंत्री
फ्रांस में राजनीतिक उथल पुथल के बीच देश को पहली बार सबसे युवा और एक समलैंगिक प्रधानमंत्री मिला है. राष्ट्रपति ने निवर्तमान पीएम का 8 जनवरी को इस्तीफा मंजूर कर लिया था.फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 34 साल के गेब्रियल अटल को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. पहली बार है जब इतनी कम उम्र के नेता को पीएम नियुक्त किया गया है. गेब्रियल खुद को समलैंगिक बता चुके हैं. युवा प्रधानमंत्री को फ्रांसीसी राजनीति में एक चमकते और उभरते राजनीतिज्ञ के रूप में देखा जा रहा है.
गेब्रियल अटल तत्कालीन शिक्षा मंत्री के रूप में सुर्खियों में रहे थे और निवर्तमान सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में भी चुने गए. गैब्रिएल आधुनिक फ्रांस के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे। उनकी उम्र 34 वर्ष है। उनसे पहले सोशलिस्ट नेता लॉरेंट फैबियस सबसे कम आयु के प्रधानमंत्री थे। उन्हें 37 वर्ष की आयु में साल 1984 में फ्रांसुआ मिटेरेंड ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।
France New PM Gabriel Attal : एलिजाबेथ बोर्न की ली जगह
गैब्रियल ने अपने से लगभग दोगुनी उम्र की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न की जगह ली है। उनके इस्तीफे के बाद से ही अत्तल की तासपोशी लगभग तय मानी जा रही थी। एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफे की वजह नए इमिग्रेशन कानून को लेकर बढ़ रहे राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है। राष्ट्रपति मैक्रों ने इस कानून का समर्थन किया था। बताया जा रहा है कि सोमवार को राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था और मंगलवार को नए पीएम के नाम का एलान कर दिया। 62 वर्षीय एलिजाबेथ बोर्न को मई 2022 में देश का पीएम नियुक्त किया गया था। वो लगभग दो साल तक इस पद पर थीं। इस पद पर पहुंचने वाली वो फ्रांस की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं।
France New PM Gabriel Attal : कौन हैं गेब्रियल अटल ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैब्रियल अटाल इमैनुएल मैक्रॉन के खास लोगों में से एक हैं. वो उनके अच्छे दोस्त बताए जाते हैं. गैब्रियल के पिता यहूदी मूल के हैं और मां के पूर्वज ग्रीक-रूसी थे. गैब्रियल घोषित तौर पर गे हैं. वो एक फ्रेंच वकील के साथ सिविल यूनियन में रहते हैं.गैब्रियल फ्रांस के आधुनिक इतिहास में सबसे कम उम्र के शिक्षा मंत्री भी बने थे.कोविड काल के दौरान फ्रांस सरकार ने ग्रैबियल को आधिकारिक प्रवक्ता बनाया था. इसके बाद फ्रांस के घर घर में लोग उन्हें जानने लगे थे. फ्रांस के सांसद पैट्रिक विगनल का कहना है कि गैब्रियल अटाल 2017 वाले इमैनुएल मैक्रों जैसे हैं. ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि मैक्रों भी फ्रांस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने थे.
France New PM Gabriel Attal : गेब्रियल अटल का राजनीतिक करियर
अटल जब 17 साल के थे तब सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गए। मैक्रों के करीबी सहयोगी अटल को कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी प्रवक्ता के रूप में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके बाद, उन्हें वित्त मंत्रालय में कनिष्ठ मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया और बाद में 2023 में शिक्षा मंत्री का पद संभाला।
हाल के जनमत सर्वेक्षणों में वह देश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं और उन्होंने रेडियो शो और संसदीय सेटिंग दोनों में एक समझदार मंत्री के रूप में ख्याति अर्जित की है।डीडब्ल्यू के अनुसार, शिक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों द्वारा पहने जाने वाले परिधान ‘अबाया’ को फ्रांस के स्कूलों में बैन कर दिया था. इसी के बाद वो चर्चा में आए थे. वामपंथी विचारधारा से जुड़ी उनकी पृष्ठभूमि के बावजूद इस फैसले की रूढ़िवादियों ने प्रशंसा की।
France New PM Gabriel Attal : नवनियुक्त पीएम की प्रशंसा में राष्ट्रपति ने शेयर की पोस्ट
मैक्रों ने अटल को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे पता है कि मैं आपकी ऊर्जा और आपकी प्रतिबद्धता पर भरोसा कर सकता हूं.’ राष्ट्रपति ने अटल को ‘2017 की भावना’ को रिवाइव करने का उदाहरण भी पेश किया जिस वक्त मैक्रों ने राजनीति को हिलाकर रख दिया था. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक को रिवाइव करने के उद्देश्य से एक व्यापार-समर्थक मंच पर फ्रांस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति के रूप में आश्चर्यजनक जीत हासिल की थी.
France New PM Gabriel Attal : ‘नई जिम्मेदारी युवा लोगों में आत्मविश्वास का प्रतीक’ –
हैंडओवर समारोह के दौरान, नवनियुक्त पीएम अटल ने कहा: ”मैं इसको पढ़ और सुन सकता हूं कि गणतंत्र के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रपति इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री की नियुक्ति करते हैं. मैं इसे केवल निर्भीकता और गतिशीलता के प्रतीक के रूप में देखना चाहता हूं. इसको युवा लोगों में आत्मविश्वास के प्रतीक के रूप में देखा जा सकता है.”
By Jaya Rautela