Ram Mandir : महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा प्लॉट | राम मंदिर के करीब बनाएंगे नया आशियाना | News Netra
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अयोध्या में अपना आवास बनाने की तयारी कर रहे है। वह रामनगरी में अपना आलीशान घर बनवाना चाहते है। उन्होने कहा है कि द सरयू के प्रथम नागरिक के रूप में शहर के भविष्य को आकार देने के महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सूत्रों के अनुसार उन्होने अयोध्या और सरयू के बीच तिहूरा क्षेत्र में 10 हजार वर्ग फीट भूमि ली है। जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रूपए है. द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की ओर से बयान जारी कर महानायक से हुई डील को अभूतपूर्व बताया गया है।
अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है अमिताभ बच्चन का प्लॉट
अभिनंदन लोढ़ा ने बताया कि द सरयू एनक्लेव राम मन्दिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर ओर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है. उन्होने कहा है की बिग बी का सहयोग इस प्रोजेक्ट को अयोध्या अयोध्या के वैश्विक अत्यात्मिक महत्व के प्रतीक के प्रतीक में बदल देगा।
दिल में बसा शहर
खबरों के मुताबिक, बिल्डर से एक्टर ने बताया कि वो वहां अपना घर बनाना चाहते है. अमिताभ ने कहा – में अयोध्या मे द सरयू के लिए , द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। यह अयोध्या की आत्मा में हार्दिक यात्रा की शुरुआत है। जहां परंपरा और आधुनिकता मूल रूप से सह – अस्तित्व मे होकर , एक भावनात्मक टेपेस्ट्री का निमार्ण करती है।
कंपनी ने किया स्वागत
मुंबई के डेवलपर कंपनी द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के जरिए अमिताभ बच्चन ने प्लॉट खरीदा है। उन्होने अमिताभ बच्चन के प्लॉट खरीदने को एक माइलस्टोन बताया है। वहीं द सरयू में अपने निवेश के बारे अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह अयोध्या में द सरयू के लिए द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस सफर को शुरू करने के लिए काफी उत्सुक है।
अयोध्या में क्या है जमीन की कीमत
द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की ओर से शेयर किए गए ब्रोसर के मुताबिक, अयोध्या नगरी में
1250 वर्ग जमीन की कीमत – 1.8 करोड़ रूपए
1500 वर्ग फुट जमीन की कीमत – 2.35 करोड़ रूपए
1750 वर्ग फुट जमीन की कीमत – 2.50 करोड़ रुपए
Report by Akhilesh Joshi