Uttrakhand Alert : हल्द्वानी की घटना के बाद प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट मोड़ पर, सीएम धामी पल पल की ले रहे अपडेट-Newsnetra
देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों के कप्तान अलर्ट।।
सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश।।
देहरादून SSP ने भी शहर भर में बढ़ाया पुलिस का मूवमेंट।।
संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस ने बनाए रखी नजर।।
UDN कप्तान ने भी जिले भर में बढ़ाया पुलिस का पहरा।।
चप्पे चप्पे पर पुलिस रख रही नजर,आम जनता से भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील।।
तो हरिद्वार पुलिस कप्तान भी अलर्ट मोड़ पर।।
देहात के इलाकों में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश।।
जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर हर गतिविधियों पर रखी जा रही नजर।।
पूरे मामलें पर सीएम पुष्कर धामी भी अधिकारियों से पल पल की ले रहे अपडेट।।