ख़राब उत्तरकाशी से जहाँ चमोली मे लोंच रामा पजल एप में उत्तरकाशी भटवाड़ी के संत श्री श्री 111रतन राम गिरी माहात्यागी महाराज ने लिखें कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जिनके ज़बाब देने पर छात्रवृत्ति के रुप में मिलेंगे एक लाख रुपए जबकि महाराज की ऊर्म 111 बर्ष बताते हैं महाराज..
चमोली निवासी दिनेश मार्कण्डेय हिल्सा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष जो कि एजुकेशन के क्षेत्र में असाय और गरीब लोगों को आधुनिक शिक्षा देने का कर रहें हैं प्रयास जिसे वे कर्ण प्रयाग चमोली के नौटी गांव में गुरुग्राम स्थापना कर नंदा जाता से लगे गांवों में आधुनिक शिक्षा के लिए निशुल्क कम्प्यूटर क्लासेज प्रारम्भ की और साथ एक एप रामा पजल प्रारारम्भ किया जिसमें हिल्सा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी नाम से है जिसे आप गुगल वह प्लेस्टोर से डाउनलोड कर आपना जिके सुधार सकतें हैं साथ ही छात्रवृत्ति के रूप में लाखों कमा सकते है उन्होंने कहां की गुरुग्राम स्थापना में, हमारा सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में मुफ्त कंप्यूटर केंद्रों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाना है।
ये केंद्र तकनीकी शिक्षा के केंद्र के रूप में काम करते हैं, युवाओं को बिना किसी कीमत के अमूल्य कौशल और ज्ञान प्रदान करते हैं। हमारा दृष्टिकोण मात्र शिक्षा से परे तक फैला हुआ है; हम ग्रामीण जीवनशैली में गहन परिवर्तन लाना चाहते हैं। सीखने, नवाचार और प्रगति की संस्कृति को बढ़ावा देकर, गुरुग्राम स्थापना का लक्ष्य ग्रामीण समुदायों के ढांचे में क्रांति लाना है। हमारा मानना है कि सुलभ संसाधन और अवसर प्रदान करके, हम व्यक्तियों को सफलता के लिए अपना रास्ता तय करने के लिए सशक्त बना सकते हैं, जिससे सभी के लिए एक उज्जवल और अधिक आशाजनक भविष्य को बढ़ावा मिल सकता है।
रिपोट -महावीर सिंह राणा, उत्तरकाशी