उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत नेताला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्या रे जिसमें, 532 लोगों ने करवाई जांच-Newsnetra
रिपोर्ट- महावीर सिंह राणा
उत्तरकाशी,गंगोत्री महाविद्यालय नेताला में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में 532 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । भटवाड़ी प्रखंड के नेताला बाजार गंगोत्री महाविद्यालय में लगे इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत में बतौर मुख्य अतिथि ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में श्री रावत ने कहा कि गरीबों और असहाय बीमार मरीज जो अपना इलाज और अपनी जांच नहीं करा पाते उनके लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करना पुण्य का काम है उन्होंने कहा कि प्रधान संगठन के विशेष आग्रह पर देहरादून वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा यह शिविर लगाया गया है जिसमे इस क्षेत्र के 532 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाकर निःशुल्क अपनी जांच करवाई ।
उन्होंने वेल मेड हॉस्पिटल के सीओ कर्नल निशित राम का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया। वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून के सी ओ कर्नल निशित राम ने कहा कि वे समय समय पर इस प्रकार निशुल्क शिविर का आयोजन करते रहते है, पहाड़ और यहां के बासिंदो की पीड़ा को वे बहुत करीबी से जानते है प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत और गंगोत्री महाविद्यालय के प्रबंधक प्रदीप असवाल के विशेष आग्रह पर उत्तरकाशी में शिविर का आयोजन किया गया उन्होंने बताया की जांच के दौरान अधिकांश लोग में कैल्सियम की खून की कमी, शुगर जैसी बीमारी पाई गई कैल्सियम की कमी से हड्डी का कमजोर होना भी बताया उन्होंने कहा कि जन मानस सुविधा के लिए अब हर महीने उत्तरकाशी में शिविर लगाया जायेगा। शिविर में डॉ. लोकेश डबराल हड्डी रोग विशेषज्ञ , डॉ. सोनल सिघल डॉ . दिव्या, डॉ. कृतिका जेपी पाण्डेय, डॉ पीएस बंसल ने दूर दराज से आए 532 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा गंभीर मरीज को देहरादून आने को कहा गया जहां उनका इलाज निशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती मधु राणा प्रथम सिंह राणा कौर सिंह बिष्ट आलोक रावत, महिपाल जोगटा नरेंद्र रावत मंजू रावत उपस्थित रहे।