देहरादून के इसी रोड पर हुआ भीषण हादसा, नशे में धूत दिल्ली से आए युवाओं ने मारी स्कूटी सवार दंपति को टक्कर-Newsnetra
देहरादून के EC रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली से आए कुछ नशे में धुत्त युवाओं ने अपनी कार से एक स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें 1 महिला और 3 पुरुष शामिल थे। दुर्घटना के समय कार महिला चला रही थी, जो पूरी तरह से नशे में धुत बताई जा रही है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दंपति को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार अनियंत्रित गति से चल रही थी, जिससे यह हादसा हुआ।
आरोपियों ने भागने की कोशिश में स्कूटी को तकरीबन 300 से 400 मीटर तक घसीट दिया, जिससे स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। साथ ही साथ पुलिस और लोगो के बीच आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर भी कहा सुनी हुई।