उत्तरकाशी में NPS/UPS के विरोध में NMOPS के बैनर तले एक विशाल रैली का आयोजन किया गया-Newsnetra
आज दिनांक 26/09/2024 को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में NPS/UPS के विरोध में NMOPS के बैनर तले एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें गंगा – यमुना वैली से विभिन्न सरकारी विभागों से बड़ी संख्या में सभी कर्मचारियों / शिक्षकों ने प्रतिभाग किया तथा सरकार को पुरानी पेंशन की शीघ्र बहाली हेतु आहवान किया , पुरानी पेंशन को शीघ्र बहाल न करने पर NMOPS संघ ने बड़े आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी है
रामलीला ग्राउंड से होते हुए विशाल रैली मेन मार्केट उत्तरकाशी से होते हुए कलक्ट्रेट में एकत्रित हुई , जहाँ जिलाधिकारी को पुरानी पेंशन बहाली हेतु सरकार के लिए ज्ञापन सौंपा गया
रैली में जिलाध्यक्ष NMOPS , सचिव NMOPS सहित सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गंगा – यमुना घाटी से विभिन्न सरकारी विभागों से पुरुष एवं महिला कर्मचारी उपस्थित रहे एवं सभी के उत्साह ने आज की विशाल रैली को सफल बनाया।