शिवपुरी पहुंचा एक प्रोजेक्ट मैनेजर गंगा में खड़े होने के दौरान बह गया-Newsnetra
अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ शिवपुरी पहुंचा एक प्रोजेक्ट मैनेजर गंगा में खड़े होने के दौरान बह गया। जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर को बचाने गंगा में उतरे साथी को स्थानीय लोगों ने बहने से बचा लिया।
मुनिकीरेती थाना और एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय वीर नगर मेरठ निवासी अंकुर गोयल अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ बीते शुक्रवार को शिवपुरी घूमने के लिए पहुंचा। आज अंकुर गोयल अपने साथी अक्षय निवासी हमीरपुर हिमाचल के साथ ब्रह्मपुरी आया। गंगा में खड़े होने के दौरान अंकुर गोयल बहाव तेज होने की वजह से बह गया। अंकुर को बचाने के लिए अक्षय ने भी गंगा में उतर गया। लेकिन वह भी तेज बहाव की वजह से बहने लगा। नजरा देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह अक्षय का हाथ पकड़ लिया और उसे गंगा से बाहर खींच लिया।
जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन अंकुर गंगा के तेज बहाव में देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अक्षय की तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया। मुनिकीरेती इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन के दौरान अंकुर गोयल का कुछ पता नहीं चला है। सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं घटना के बाद से कंपनी के कर्मचारी के बीच मायूसी फैल गई है।