जिला सम्मेलन करेगी आम आदमी पार्टी : एस एस कलेर-Newsnetra
दिनाँक 18-09-2024 को आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर की अध्यक्षता में प्रदेश व जिला पदाधिकारीयों के साथ अति महत्त्वपूर्ण बैठक राज्य अतिथि गृह बीजापुर में सम्पन्न हुई जिसमें पार्टी के संगठन विस्तार व आगामी जिला सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे एस. एस. कलेर ने संगठन विस्तार व आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए उमड़ रहे जन मानस को व्यवस्थित तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की
मुख्यधारा से जोड़ने की बात को प्रमुखता से उठाया तथा प्रादेशिक संगठन को और ऊर्जावान होकर कार्य करने तथा जनता की मूलभूत जरूरतों के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सचिवालय तक आवाज उठाने का आह्वान किया।
बैठक में संगठन मंत्री डी के पाल, प्रदेश सचिव डाॅ शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव श्यामलालनाथ, जसबीर सिंह, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, परवादून अध्यक्ष अशोक सेमवाल, सचिन थपलियाल, जितेन पंत, रविन्द्र चौधरी, पास्चर थाॅमस, सूरज गुँसाई आदि उपस्थित रहे।
जिला सम्मेलन करेगी आम आदमी पार्टी : एस एस कलेर-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment