Uttarakhand News: कृषि मंत्री ने किया नलकूप जलापूर्ति वितरण प्रणाली एवं तत्संबंधी कार्यों की योजना का शिलान्यास – Newsnetra
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रेमनगर में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 93 मिठठी बेरी के द्रोण विहार में राज्य योजना के अंतर्गत रूपये 178.98 लाख की लागत से नलकूप जलापूर्ति वितरण प्रणाली एवं तत्संबंधी कार्यों की योजना का शिलान्यास किया गया। गौरतलब है कि विगत 15 दिनों से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनुमानित लागत करीब 70 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा पानी की समस्या की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा आज नलकूप निर्माण का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा निर्माण कार्य 06 माह के भीतर पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा नलकूप के निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत द्रोण विहार और आस पास के क्षेत्रवासियों को पेयजल के संकट से निजात मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि द्रोण विहार में लगभग चार करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों विकास कार्य गतिमान है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा ओवर हैड टैंक निर्माण का अनुरोध किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शीघ्र ही ओवर हैड टैंक निर्माण भी कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ओवर हैड टैंक का इस्टीमेट बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सैकडों क्षेत्रीवासी उपस्थित रहे।