गौशाला संचालक को बदनाम करने के आरोप, दस्तावेज़ नगर निगम के पास – प्रतिष्ठा सेवा समिति अध्यक्ष ने की जांच-Newsnetra
प्रतिष्ठा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी आज साम नगर निगम की उक्त गौ शाला जो शंकरपुर पर स्थित है जाना हुआ , संचालक के अनुसार उनको बदनाम किया जा रहा है, दस्तावेज मागने पर उनका कहना है सारे दस्तावेज नगर निगम की टीम ले गई है! देखते है जल्द नगर निगम से मिला जायेगा ! साथ मे राहुल, डॉ दीपक, मोहित कुमार, शिवम भारद्वाज आदि रहे!