भाजपा ने संगठन महापर्व को लेकर प्रदेश स्तरीय टीम के गठन के साथ जिले मण्डल स्तर पर भी तैयारी शुरू-Newsnetra
देहरादून 17 अगस्त। भाजपा ने संगठन महापर्व को लेकर प्रदेश स्तरीय टीम के गठन के साथ जिले मण्डल स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट द्वारा सदस्यता अभियान के संगठन महापर्व को लेकर प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार को सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। उनके सहयोग के लिए प्रदेश सहसंयोजक के रूप में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री प्रदीप बिष्ट को दायित्व दिया गया है । वहीं सदस्य के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश कोली एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री गोविंद पिल्खवाल इस अभियान में सहयोग करेंगे ।
साथ ही बताया कि सदस्यता अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला 21 अगस्त, 2024 को देहरादून में संपन्न होना निश्चित हुई है। जिस हेतु जिला स्तर पर चार-चार सदस्यों की जिला सदस्यता समिति तथा मण्डल स्तर पर तीन-तीन सदस्यों की मण्डल सदस्यता समिति बनाई जा रही है। पार्टी द्वारा तय किया गया है कि जिला स्तरीय सदस्यता समिति में एक जिला महामंत्री, एक अनुसूचित जाति सदस्य तथा एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य है।
साथ ही जानकारी दी कि 21 अगस्त को होने वाली प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में लोकसभा एवम राज्यसभा के सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, दायित्वधारी, पूर्व विधायक व 2022 के विधानसभा प्रत्याशी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक व सह-संयोजक, जिला प्रभारी व सह-प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिला समिति सदस्यता अभियान प्रमुख रूप से शामिल होंगे ।
भाजपा ने संगठन महापर्व को लेकर प्रदेश स्तरीय टीम के गठन के साथ जिले मण्डल स्तर पर भी तैयारी शुरू-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment