मुकेश अंबानी के डूबे 18,267 रुपए अडानी को इससे भी बड़ा नुकसान
मंगलवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट के कारण देश के अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अदानी की संपत्ति में भारी गिरावट आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अदानी ग्रुप को शेयर मार्केट में 3.38 अरब डॉलर और अडानी को 2.24अरब डॉलर का नुकसान हुआ इसके अलावा शिव नादर की संपत्ति 44 करोड़ डॉलर तक घट गई।
शेयर बाजार मे बड़ी गिरावट
कल शेयर बाजार अपने दिन के हाई लेवल से 1800 अंक की गिरावट के बाद बंद हुआ था। वही एनआईएफटी में 558 अंकों की कमी आई थी इससे रेलवे और बैंक सेक्टर के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में टॉप 50 में शामिल धनवानों की संपत्ति घटी।
भारत के अरबपति निवेशकों के लिए ये भी कारोबारी गिरावट भारी नुकसान लेकर आई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में टॉप 10 में शामिल भारतीय अरबपतियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को भी कल जोरदार नुकसान झेलना पड़ा। वही इस इंडेक्स में टॉप 50 में शामिल अरबपति शिव नादर की संपत्ति में भी कल भारी गिरावट आई है।
अडानी की किस कंपनी को कितना नुकसान
1- अडानी एंटरप्राइजेज के मार्केट कैप को सोमवार को 16,81.50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ हैं।
2-अडानी पोर्ट के मार्केट कैप को सोमवार को 853.25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
3- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के मार्केट कैप को सोमवार को 379.26 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
4- अडानी ग्रीन एनर्जी के मार्केट कैप को सोमवार को 2,890.85 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
5- अडानी टोटल गैस के मार्केट कैप को सोमवार को 2,117.13 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
6- अडानी विल्मर के मार्केट कैप को सोमवार को 545.86 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.