बांग्लादेश प्रकरण पर पछवादून क्षेत्र में सभी हिंदू संगठनों की बुलाई गई आपात बैठक-Newsnetra
आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को पछवादून क्षेत्र में सभी हिंदू संगठनों की आपात बैठक बुलाई गई जो कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही निर्मम हत्या एवं बलात्कार के विरोध में सभी हिंदू संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से पछवादून क्षेत्र में उक्त प्रकरण का विचार विमर्श किया गया और सरकार से आग्रह किया है कि तुरंत बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं इसी के विरोध में दिनांक 13 अगस्त 2024 को विकासनगर स्थित VMart/Smile Store के समीप से सभी हिंदू संगठनों द्वारा सामूहिक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त बैठक में विश्व हिन्दू परिषद से श्री रोहित कुमार साहू, काली सेना से श्री गिरीश चंद्र डालाकोटी, बजरंग दल से श्री विशाल, प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट से सुमित कुमार, हिंदू जनजागृति संगठन से श्री सुशील, रक्षा मंच से श्री ऋषभ, पूर्व सैनिक संगठन से श्री भूपेंद्र सिंह डोगरा एवं प्रेम चौधरी जी , सुमित कुमार जी ,जितेंद्र जी ,संदीप जी, आर्यन, आयुष जी एवं अन्य सभी हिंदू कार्यकर्ता मौजूद रहें।