जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की एक महत्वपूर्ण बैठक उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के कार्यालय पर आयोजित की गई-Newsnetra
जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की एक महत्वपूर्ण बैठक उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के कार्यालय पर आयोजित की गई। गायत्री मंत्र के साथ बैठक को आरंभ किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा ने की। बैठक का संचालन महामंत्री एडवोकेट संजय कुमार शर्मा ने किया। इस बैठक में सभा के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई व कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद शर्मा ने अब तक के कार्यक्रमों का आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। सभा में श्रद्धा हिंदू को हरियाली तीज के कार्यक्रम का संयोजक घोषित किया गया। श्रद्धा हिंदू ने बताया कि दिनांक 5 अगस्त 2024 सोमवार को हरियाली तीज के पूर्व एक नि:शुल्क मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन गौशाला सभा, चावमंडी में 4:00 बजे से 7:00 तक आयोजित किया जाएगा। सभा ने रुड़की की सभी ब्राह्मण बहनों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बैठक में लाला राम शर्मा, मनीष कौशिक, देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा कीर्ति कुमार शर्मा, सतीश शर्मा एवं रामदेव शर्मा सहित अनेक ब्राह्मणौ ने प्रतिभाग किया।