Breaking News : मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार, धरना


आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड से जुड़ी हुई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सेविकाओं ने मानदेय बढ़ाये जाने सहित अनेक समस्याओं के समाधान के चौथे दिन कार्य बहिष्कार कर धरना दिया और नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज किया। यहां गांधी रोड़ स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों एवं सेविकाओं ने मानदेय में बढ़ोत्तरी सहित अपनी अन्य मांगां के समाधान को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। इस अवसर पर संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व मे दीनदयाल उपाध्याय पार्क में बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के आंदोलनकारियों ने भी दिया समर्थन
इस अवसर पर आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिन्तन सकलानी सहित परिषद के अन्य आंदोलनकारियों ने अपना आज भी समर्थन देते हुए आंगनवाड़ी की मांगों को जायज ठहराया, इस अवसर पर परिषद के प्रवक्ता चिन्तन सकलानी ने कहा कि परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह से आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों व सेविकाओं के साथ है और उनके आंदोलन को कंधे से कंधा मिलाकर लडा़ा जायेगा।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा
उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर संघर्ष किया जायेगा। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि हमारी न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 18 हजार रूपये मानदेय किया जाए, वरिष्ठता के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर दो लाख रूपये देने का प्रावधान रखा जाए जिससे कि वह अपनी शेष जिंदगी को अच्छे से व्यतीत कर सके। इस अवसर पर अनेक आंगनवाडी कार्यकर्त्रियां एवं सेविकायें मौजूद रही।