देहरादून में हो रही डिजिटल रामलीला में राम के पात्र का आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत भटवाड़ी गांव के अनिल नौटियाल का अभिनय-Newsnetra
रिपोर्ट- महावीर सिंह राणा
भटवाडी/उत्तरकाशी : श्री राम लीला देहरादून आयोजित हो रहीं हैं। इस बार टकनौर भटवाड़ी क्षेत्र के अनिल नौटियाल श्री राम का पात्र का निभाने के लिए देहरादून में है गौरतलब है कि रामलीला का मुख्य पात्र राम होता है जिसके पीछे पूरी रामलीला का आयोजन किया जाता है राम का पात्र अनिल नोटियाल जी ने सर्वप्रथम अपने गांव भटवाड़ी में खेला था जहां लोगों ने उसके अभिनय की बहुत ही सहना की थी उनके अच्छे अभिनय को देखते हुए हर जिले से उनको रामलीला में राम के पात्र का अभिनय करने के लिए बुलाया जाता है वहीं उन्होंने ऋषिकेश , कामदा, उत्तरकाशी के कोटी लदाड़ी बड़े बड़े विभिन्न मंचों पर बहुत सुंदर अभिनय किया है वही इस बार देहरादून में टिहरी विस्थापित परिवार द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है वही राम का अभिनय उत्तरकाशी टकनौर भटवाड़ी निवासी अनिल नौटियाल निभा रहे हैं।
अनिल नौटियाल की सुरीली आवाज के लोग दीवाने है और जब वह राम की भूमिका में मंच पर आते हैं तो लगता है मानों स्वयंम भगवान श्री राम पृथ्वी पर अवतरित हो गये है वही अनिल के पिता पिता ने भी राम का सुंदर अभिनय कई वर्षों तक किया है जिससे उनको प्रेरणा मिली और उन्होंने हामुनी वादन के साथ-साथ राम का अभिनय शुरू किया जो कि आज एक सुंदर अभिनय के रूप में सामने आ रहे हैं वहीं अनिल नोटियाल बताते हैं कि मैं सर्वप्रथम 1994 में बाल राम का पाठ खेला था जो की 1996 तक चला उसके बाद 1998 से मुझे राम के पात्र का अभिनय करने का मौका मिला और आज तक चला आ रहा है
उनके लिए उत्तराखंड के कई जिलों से फोन आते हैं मगर समय का अभाव होने के कारण वह चमोली पौड़ी श्रीनगर इन जगहों पर जाने में असमर्थ रहते हैं हर रामलीला मंच में राम के पात्र के लिए पहली पसंद उत्तरकाशी के अनिल नौटियाल जी को माना जाता है