आयुष विंग दिचली द्वारा आयोजित आयुर्वेदिक कैंप: छात्रों को स्वास्थ्य और औषधीय पौधों की जानकारी-Newsnetra
आज दिनांक 28 9 2024 को राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय आयुष विंग दिचली के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिच्ली में आयुर्विध्या कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद के अनुसार ऋतुचार्य दिनचर्या विरुद्ध आहार विहार और उनके दुष्प्रभाव योगाभ्यास किचन हब्र्स आदि के विषय में जानकारियां दी गई तथा साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वृक्षारोपण किया गया आयुर विद्या टीम का संचालन डॉक्टर ध्रुव स्वामी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय आयुष विंग दिचली एवं श्रीमती राखी भट्ट फार्मेसी अधिकारी आयुष विंग दिचली द्वारा सफलतापूर्वक किया गया