बजरंग दल का आक्रोश: तिरुपति प्रसाद में अपवित्रता के खिलाफ सड़कों पर उतरने का निर्णय-Newsnetra
आज दिनांक 24 सितंबर मंगलवार
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर परिसर पर बड़ी भव्यता के साथ बहुत भारी संख्या मे हिंदू समाज उपस्थित हुआ
मौके पर महत्वपूर्ण बिंदुओ को प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा के द्वारा रखे गए जिसमे तिरुपति में हुआ घटनाक्रम अत्यंत डरावना प्रतीत होता दिखाई दिया जिसमें
तिरुपति भोग प्रसाद में अपवित्रता का विरोध समाज से करने का आव्हान किया गया
वर्मा ने कहा ज़ब से हमारे पवित्रतम तीर्थों में एक भगवान श्री वेंकटेश्वर के भोग प्रसाद में अखाद्य अपवित्र वस्तुओं की मिलावट का समाचार मिला है, प्रत्येक कार्यकर्त्ता और हर हिंदू का मन व्यथित है। तत्काल प्रतिक्रिया के बाद सूचनाओं की प्राथमिक पुष्टि की गई और वैश्विक हिंदू समाज की इस व्यथा को वाणी प्रदान करने का निश्चय किया गया है.
प्रत्येक प्रांत केंद्र पर एक विशाल प्रदर्शन सचिवालय
मंत्रालय पर करना तय है पूरे देश का हिंदू समाज इस समय उबाल में है कहीं वक्फ बोर्ड के नाम पर हिंदू मंदिरों पर कब्जा कहीं हिंदू बालिकाओं को निशाना बन जा रहा है और अब सबसे बड़ा आघात हिंदू आस्था के बड़े केंद्र में प्रसाद के अंदर ही पशु चर्बी का मिलाया जाना अत्यंत डरावना विषय में कहीं ना कही पूर्ववर्त्ती हिंदू विरोधी मानसिकता वाली सरकारों के द्वारा रचित यह साजिश प्रतीत होती है उन्हीं लोगों के मंदिरों में हस्तक्षेप से मंदिर समिति मे अवैध रूप से ईसाइयो के प्रवेश कराकर उन्ही के कारण यह सब हुआ है । यह उन लोगों को चेतावनी है जो हिंदू मान बिंदुओं के साथ लगातार खेल खेल रहे हैं हिंदू आस्थाओं पर कुठाराघात कर रहे हैं हिंदू समाज पुरजोर तरीके से इसका जवाब देगा हनुमान चालीसा में उपस्थित लोगों ने तिरुपति में हुई घटना के विरोध में कई तरह के हस्तलिखित स्लोगन हाथ में पकड़े हुए थे और उन सभी के चेहरे पर इस घिनौने घटनाक्रम के लिए आक्रोश था सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में इस घटना के विरोध में पुरजोर तरीके से सड़कों पर उतरने का निश्चय किया उसके बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया
मौके पर जिला सत्संग प्रमुख आशीष बलूनी प्रांत टोली सामाजिक समरसता से नवीन गुप्ता ,सुरक्षा प्रमुख सौरभ गौतम, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह सोमवंशी संदीप ठाकुर सचिन गुजराती, शिवांश गुप्ता, शुवम चौहान, अमन हरी सिटी उपाध्यक्ष प्रेम सिटी मोहित जायसवाल, मनप्रीत सिंह, प्रभात वर्मा, संदीप वाधवा मनोज जुनेजा सुरेश गुप्ता विजय गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, रोशन राणा, अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे