देहरादून से संवाददाता रितिका पयाल राणा :
राजधानी देहरादून से बड़ी खबर : रिलायंस ज्वैलर्स में गन पॉइंट पर लूट
मुख्य राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाश घुसे लूटकर हुए फरार
5 बताई जा रही बदमाशों की संख्या
सेंट जोसेफ के सामने लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार
आज 9 नवम्बर को राज्य। स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस की राष्ट्रपति की वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्तता का उठाया फायदा
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
देहरादून के राजपुर रोड के पास रिलायंस ज्वैलर्स में हुई तड़के सुबह लूट
करोड़ों रुपए का समान लूट कर हुए फरार
गन पॉइंट पर की गई करोड़ों रुपए की लूट
5 लोग बताए जा है लूट में शामिल
ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे बदमाश
वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त थी देहरादून पुलिस
पुलिस मौके पर कर रही है घटना स्थल की जांच