प्राकृतिक आपदा राहत हेतु भाजपा ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया-Newsnetra


देहरादून 2 अगस्त। भाजपा ने प्राकृतिक आपदा के कारण हुई क्षति के आंकलन एवं राहत कार्यों में सहयोग हेतु प्रभावित जनपदों के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है । प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट के निर्देशानुसार यह कमेटी गठित की गई है । जो प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी। जिसे आपदा प्रबंधन कार्यों में तेजी लाने और भविष्य की तैयारियों में सुझाव के रूप में सरकार से भी साझा किया जाएगा । शीघ्र ही कमेटी के सभी सदस्य संबंधित प्रभावित क्षेत्रों में जनता के मध्य पहुंचकर सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेगी ।
समिति का गठन के क्रम में अल्मोड़ा जनपद के लिए प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, विधायक जागेश्वर श्री मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना गंगोला, एवं प्रकोष्ठ प्रभारी श्री पुष्कर सिंह काला को जिम्मेदारी दी गई है । इसी तरह रुद्रप्रयाग के लिए बनाईं कमेटी में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, जिला प्रभारी रुद्रप्रयाग श्री ऋषि कंडवाल, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, विधायक कर्णप्रयाग श्री अनिल नौटियाल, प्रदेश मंत्री श्रीमती मीरा रतूड़ी, एवं टिहरी जनपद के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार, विधायक घनसाली श्री शक्ति लाल शाह, विधायक धनोल्टी श्री प्रीतम सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान और उत्तरकाशी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीरू देवी, प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान, विधायक पुरोला श्री दुर्गेश्वर लाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान को दायित्व दिया गया है ।