Breaking News : जंगली जानवर प्रभावित घने जंगल से बालक को किया रेस्क्यू-Newsnetra
- जंगली जानवर प्रभावित घने जंगल से बालक को किया रेस्क्यू
- परिजनों की डांट से नाराज होकर पैदल ही घर से निकला
- पगडंडी से रास्ता भटक कर बालक घने जंगल में पहुंचा
- पुलिस ने बालक के परिजनों को किया सुपूर्द, जताया आभार
हरिद्वार। जंगली जानवर प्रभावित क्षेत्र में लावरिस हालत में धाुमते बालक को श्यामपुर पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि बालक परिजनों के डांट से नाराज होकर घर छोड़ बिजनौर से पैदल ही हरिद्वार की ओर आ रहा था। जोकि रास्ता भटक कर जंगल की पगडंडी से होते हुए जंगली जानवर प्रभावित घने जंगल में पहुंच गया। लाहडपुर चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसको जनवर प्रभावित क्षेत्र में देखा तो उसको रेस्क्यू करते हुए जानकारी लेते हुए परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने बालक को उनके सुपूर्द कर दिया। परिजनों ने बालक को सकुशल मिल जाने पर पुलिस का आभार जताया है। श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि बीती शाम को पुलिस लाहडपुर चैक पोस्ट पर चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल ने जानवर प्रभावित घने जंगल में एक बालक को लावारिस हालत में धाुमता देखा गया।
जिसको पुलिस ने बालक को रेस्क्यू करते हुए घने जंगल से बाहर निकाला गया। पूछताछ के दौरान बिजनौर निवासी बालक ने बताया कि परिजनों की डांट से नाराज होकर पैदल वह घर से बिना बताये निकाल आया। जोकि जंगल की पगडंडी से होते हुए जंगल में पहुंचा और रास्ता भटक गया। जगंल में उसने जंगली जानवर देखे तो वह उनसे बचकर इधर उधर बचने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान आप लोगों ने उसको बचा लिया। पुलिस ने बालक से जानकारी लेते हुए बिजनौर पुलिस से सम्पर्क साधा गया। बिजनौर पुलिस ने बताया कि उक्त बालक के सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज है। श्यामपुर पुलिस ने बिजनौर से लापता बालक श्यामपुर के जंगलों से सकुशल मिल जाने की जानकारी दी गयी। जिसके बाद बालक के परिजन श्यामपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने बालक को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। लापता हुए बालक के सकुशल मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।