Breaking News : सोनीपत से हरिद्वार जा रही कार गिरी गंगनहर में, मौके पर मौजूद राहगीर ने जान पर खेल बचाई कार में सवार लोगों की जान
सोनीपत से हरिद्वार जा रही एक यात्रियों की कार गंगनहर में जा गिरी। मौके पर मौजूद एक राहगीर ने अपनी जान पर खेल कर कार में सवार लोगों की जान बचाई। जल पुलिस के जवान कार को नहर में से निकालने के प्रयास में जुटे है।


- अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गेंवल-ब्रह्मखाल में योग शिविर का आयोजन-Newsnetra
- जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश-Newsnetra
- नाबालिग के बाल विवाह पर कोर्ट सख्त, माता-पिता समेत दूल्हा और उसकी मां गिरफ्तार-Newsnetra
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात सोनीपत भट्ट गांव निवासी 39 वर्षीय यशवीर अपनी पत्नी रोशनी और 2 वर्षीय पुत्र के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंगलौर में नहर के ऊपर बने पुल के पास पहुंची तो एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी।

कार को नहर में गिरता देख एक राहगीर ने गंग नहर में छलांग लगा दी और गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में सवार दंपति और बच्चे को अन्य राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से कार को नहर में से निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।