ईडी सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है केन्द्र सरकार : विशाल चौधरी-Newsnetra
केजरीवाल की लोकप्रियता से भयभीत है भाजपा : विशाल चौधरी
देहरादून स्थित गांधी पार्क पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा CBI और E D का दुरूपयोग कर दिल्ली के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय संयोजक आप अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ नाजायज गिरफ्तारी के विरोध मे जोरदार प्रदर्शन किया किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र सरकार बदला लेने की भावना से आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को CBI और ED सहित विभिन्न जाँच एजेंसियों ले जरिये झूठे मामले बना बनाकर जेलों में बंद कर रही हैं उससे यह बात साफ नजर आ रही हैं कि भाजपा को आम आदमी पार्टी से हार का डर सता रहा हैं।
यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नही हैं कि सड़क पर कोई जनहित के मुद्दे उठाए तो उस पर भाजपा सरकार ” रासुका ” लगाकर जेल भेज देती हैं अगर संसद में कोई जनप्रतिनिधि सरकार के काले कृत्य पर बोलना चाहे तो सरकार उसे इशारे से निलंबित करवा देती हैं ।
अब जबकि जनता द्वारा चुनी हुई प्रचण्ड बहुमत की सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,कैबिनेट मंत्री दिल्ली में विकास कार्यो के दम पर जनता को
बिजली,सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन,तीर्थ यात्रा आदि का लाभ दे रहे हैं तो इससे घबराकर भाजपा ने उन्हें षडयंत्रवश तरीके से जेलों में रखकर आम आदमी पार्टी को कमजोर करने का काम कर रही हैं।
लेकिन भाजपा यह भूल गयी हैं कि आम आदमी पार्टी कोई सत्ता हकी भूखी पार्टी नही हैं यह तो वह पार्टी हैं जिसके मुखिया ने दिल्ली चुनावों के दौरान यह भाषण देकर विपक्षी दलों को चौका दिया था कि “यदि आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली में काम किया हैं तो तभी वोट दीजियेगा नही तो मत दीजियेगा”, जिस पर दिल्ली की सम्मानित जनता ने लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया।
इसी का बदला भाजपा इस तरीके से ले रही हैं।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के डाॅ• शोएब अंसारी, सुधीर पंत, जितेन पंत, शरद जैन, डी के पाल, अशोक सेमवाल, श्यामलाल नाथ, थाॅमस पास्टर,श्यामबाबू पाण्डे, सचिन थपलियाल, सूरज गुस्साई, नासिर खान, इकबाल राव, राजेन्द्र खण्डूरी, रविन्द्र, सुशील सैनी, मुनीर अंजुम, वसीम, हरिसिमरन, सी पी सिंह, सीमा कश्यप, मुकुल बिडला, फईम बेग,आकेश भट्ट, जाॅन, एम एल कन्नौजिया, सुदेश चौरसिया, इमेनुअल आदि
उपस्थित रहे।