Char Dham Yatra 2024 : गंगोत्री और यमनोत्री धाम में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड, हृदय गति रुकने से कई मौतें-Newsnetra
चार धाम यात्रा एक बार फिर जोरों पर गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम में 13 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन यमनोत्री धाम में अबतक 38 एवं गंगोत्री धाम में 15 लोगों की हृदय गति रुक जाने से मौत
रिपोर्ट – दीपक नौटियाल/ उत्तरकाशी
मानसून सीजन बीत जाने के बाद चार धाम यात्रा फिर उफान पर है इस बार की यात्रा की अगर बात की जाए तो पिछले साल की तुलना में इस बार आज तक 13 लाख से भी अधिक श्रद्धालु गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं जोकि पिछले साल की तुलना में अधिक है ओर कपाट बन्द होने तक यह आंकड़ा 18 लाख पार होने की उम्मीद है जो कि एक रिकॉर्ड होगा जिला प्रशासन ने इस बार भारी बारिश के बाद भी यात्रा व्यवस्था को सुचारू रखने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी ओर हर स्थिति में उत्तराखंड पुलिस एवं यात्रा से जुड़े कर्मचारियों ने काम किया बात की जाए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की तो इस बार यमनोत्री धाम में 38 श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मोती हुई है वहीं गंगोत्री धाम में 15 लोगों की मोत हुई है डाक्टरों का कहना है कि यमनोत्री धाम की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को तीन प्रकार के मोसम का सामना करना पड़ता है हरिद्वार से यात्रा की शुरूवात के समय गर्मी बीच में उमस ओर यमनोत्री में भारी ठंड के कारण अक्सर बिमार लोगों को हार्टअटैक का खतरा बना रहता है ओर यमनोत्री धाम की 6 किलोमीटर की पैदल दूरी जिसमें ओक्सीजन की भी कमी होती है ऐसे में मोती हो जाती है हालांकि स्वास्थ्य विभाग के हर 500 मीटर की दूरी पर मेडिकल कैम्प लगा रखे हैं पर मोतों का आंकड़ा हर साल बढ़ता रहता है ऐसे में श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि पैदल दूरी तय करने में जल्दबाजी ना करें ओर डाक्टरों की सलाह जरूर लें