नौगांव विकास खंड के डाण्डाल गांव निकट अमृत सरोवर का मुख्य विकास अधिकारी श्री एस० एल० सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया-Newsnetra
रिपोट – महावीर सिंह राणा
खबर उत्तरकाशी जिले से है जहा मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में अमृत सरोवरों को आजीविका व पर्यटन के क्षेत्र में उपयोगी बनाने के लिये सबंधी अधिकारियों को ठोस कार्य योजना बनाने के साथ मत्स्य पालन गतिविधियों को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिये
तत्पश्चात उन्होंने कृष्णा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र व रा० प्रा० विद्यालय में मिडे-मील के तहत स्कूली बच्चों को दी जाने वाली भोजन व्यवस्था को परखा सम्बंधित शिक्षा महकमें के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन कार्यों के अलावा आध्यापक बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें l वहीं तुनाल्का में हिंलास आउटलेट गौरा ग्राम संगठन एनआरएलएम के अंतर्गत महिला समूहों द्वारा निर्मित शुद्ध स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया l आजीविका संवर्धन गतिविधियों में पैकेजिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ सब्जी उत्पादन कार्यों को बढ़ावा प्रदान करने के निर्देश उन्होंने एनआरएलएम प्रबंधक को दिये
मत्स्य पालन स्वरोजगार योजना के अंन्तर्गत राष्ठाडी़ में मत्स्य टैंको का भी उन्होंने निरीक्षण किया मत्स्य पालन के क्षेत्र में मछली पालन की विभिन्न प्रजातियों की सम्भावनाओं को क्रियान्वित करने को लेकर सहायक मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया