मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल ने जोगत मल्ला गांव में विकास कार्यों और पेयजल योजनाओं का किया निरीक्षण- Newsnetra


उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ ब्लाक के जोगत मल्ला गांव में विकास कार्यों व पेयजल सबंधी योजनाओं का मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया
रिपोर्ट-महावीर सिंह राणा
मुख्य विकास अधिकारी खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी ऐ है जहा मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l
उन्होंने पेयजल स्रोतों तथा टैंको में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही पेयजल सम्बंधित आवश्यक किये जाने वाले कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश एई जल निगम को दिये l
वहीं उन्होंने खंड विकास अधिकारी को पंचायत भवन सम्पर्क मार्ग के सुधरीकरण व रेलिंग लगाने को लेकर निर्देशित किया l
गांव में अन्य सम्पर्क मार्गों को बेहतर बनाने व निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आजीविका के तहत स्वरोजगार जैसी योजनाओं से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाये l समूहों से जुड़ी महिलाओं से उन्होंने परिचर्चा करते हुए कहा कि बकरी पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन ,सब्जी उत्पादन आदि स्वरोजगार की अपार सम्भावनाओं की दिशा में कार्य किये जायें l परियोजना प्रबंधक आजीविका को इस ओर उन्होंने आवश्यक दिशा- निर्देश दिये l रीप परियोजना द्वारा वित्त पोषित स्वरोजगार की दिशा में बकरी पालन कर रही महिलाओं को विपणन व स्वरोजगार सबंधी आवश्यक सुझाव उन्होंने प्रदान किये l
उन्होंने जनकल्याणकारी व रोजगार परख योजनाओं के प्रचार-प्रसार व क्षेत्र वासियों इस दिशा में लाभान्वित करने के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये l
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय तथा श्री सरस्वती संस्कृत विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय प्रबंधन को शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने को लेकर निर्देशित किया l
निरीक्षण के दौरान प्रा० खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ दलवीर असवाल, सहायक अभियंता जल निगम मानवेंद्र सिंह, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे







