उत्तरकाशी भटवाडी़ ब्लाक के दिलसौड गांव में कालेश्वर सीएलएफ द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर का मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया
रिपोट : महावीर सिंह राणा
जनपद में आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित व बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न ब्लाॅकों में संचालित ग्रोथ सेंटरों के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को रीप व एनआरएलएम से आवश्यक रूप में आपसी समन्वय स्थापित करने निर्देश दिये
दिलसौड में संचालित ग्रोथ सेंटर में 630 महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर जोड़ा गया है l जिसमें एनिमल फीड (पशुचारा) समूह से जुड़े सदस्यों को उपलब्ध कराया जा रहा l दुग्ध उत्पादन बढोतरी किये जाने के साथ ही उक्त ग्रोथ सेंटर से स्थानीय उत्पादों का संग्रहण कर विपणन की दिशा कार्य किये जा रहे है l
गौरतलब है कि विगत वर्ष उक्त ग्रोथ सेंटर से लगभग 12 लाख 80 हजार रूपये का व्यवसाय महिला समूहों द्वारा सृजन किया गया l
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना प्रबंधक रीप को निर्देशित करते हुये कहा कि आजीविका सृजन की दिशा में ऐसे कार्यों को ओर अधिक प्रभावी बनाने के सार्थक प्रयास किये जायें l
इस मौके पर परिजोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, सीएलएफ कार्यकत्री बबिता राणा आदि उपस्थित रहे l
———————————-