रामनगर से चारधाम यात्रा का संचालन परंपरा के विरुद्ध : गंगोत्री रावल अशोक सेमवाल-Newsnetra
श्री गंगा पुरोहित सभा ने सरकार के फैसले के प्रति जताई कड़ी नाराजगी
उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा का संचालन ऋषिकेश की जगह रामनगर से करने के विचार पर श्री गंगोत्री (पुरोहित) सभा के सभी पदाधिकारियों एवम् सदस्यों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार के इस फैसले को निंदनीय, शास्त्र विरुद्ध और परंपरा तथा आस्था से खिलवाड़ करने वाला बताया । सभा ने उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के विरुद्ध में उत्तरकाशी जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि वो तुरन्त हस्तक्षेप करके उत्तराखंड सरकार के इस फैसले को वापिस लेने के लिए आदेशित करे अन्यथा धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ करने वाले इस सरकारी फरमान का पुरजोर विरोध किया जाएगा।


