जब राजधानी की सड़कों पर दौड़ा विंटेज कारों और स्कूटरों का काफिला, देखने उमड़ी भीड़, सेल्फी लेने की लगी होड़-Newsnetra
देहरादून। रविवार को राजधानी की सड़कों पर नज़ारा कुछ खास था। आधुनिक गाड़ियों के बीच जब वर्षों पुरानी विंटेज कारें और स्कूटर शान से सड़क पर उतरे तो हर कोई देखते रह गया। शहरवासियों ने न केवल इन वाहनों को निहारा, बल्कि जमकर सेल्फी और फोटो भी खींची।


मौका था देहरादून में चल रहे विरासत महोत्सव का, जहां विंटेज कार और स्कूटर रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में शामिल दशकों पुराने वाहन आज भी पूरी शान और दमखम के साथ सड़क पर दौड़ते दिखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी की सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद खुद भी कार और स्कूटर पर बैठकर फोटो खिंचवाईं।
रैली के दौरान जहां भी कारों का काफिला गुज़रा, वहां लोग रुककर वाहनों को निहारते रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर किसी में पुराने दौर के इन वाहनों को देखने का उत्साह नजर आया।
विरासत महोत्सव में विंटेज रैली ने न केवल पुराने दौर की झलक दी, बल्कि यह भी साबित किया कि शौक और जुनून की कोई उम्र नहीं होती।