देहरादून पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट का किया खुलासा, मास्टरमाइंड दिलशाद समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार-Newsnetra
देहरादून पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड दिलशाद समेत तीन अभियुक्तों—साहिल, दिलशाद और कामिल—को गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस मुठभेड़ में साहिल घायल हो गया। घटना में इस्तेमाल चोरी की स्कूटी, 25 हजार रुपये नकद, एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। जांच में पता चला कि दिलशाद का जनसेवा केंद्र मालिक से पुराना परिचय था और उसने नकदी की जानकारी के आधार पर लूट की साजिश रची। फरार दो अभियुक्तों, मोहित और राहुल, की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं।
#UKPoliceStrikeOnCrime
#UttarakhandPolice